खुदा भी नहीं जानता सलमान कब शादी करेगा: सलीम खान

[email protected] । Aug 13 2016 5:06PM

सुपरस्टार सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा चर्चा का विषय रही है लेकिन उनके पिता सलीम खान का कहना है कि खुदा भी नही जानता कि उनका बेटा कब शादी करेगा।

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा चर्चा का विषय रही है लेकिन उनके पिता सलीम खान का कहना है कि खुदा भी नही जानता कि उनका बेटा कब शादी करेगा। जाने माने पटकथा लेखक 80 वर्षीय सलीम खान से कभी कभी उनके बेटी की शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। उन्होंने ट्वीटर पर घोषणा की है कि वह एक रेडियो शो की मेजबानी करेंगे लेकिन उन्होंने अपने फौलोअर्स से ‘सुलतान’ के अभिनेता की शादी को लेकर सवाल नहीं पूछने का आग्रह किया।

सलीम ने ट्वीट किया, ‘‘.. सलमान कब शादी करेगा इसके अलावा आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। खुदा भी यह नहीं जानता।’’ ‘शोले’ के पटकथा लेखक ‘70 एमएम शो’ कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे जो हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा। ऐसी खबरें हैं कि सलमान नवंबर में शादी करने की योजना बना रहे हैं। खबरों के मुताबिक वह रोमानिया की एंकर लुलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़