अगर कॅरियर चाहते हैं तो शास्त्रीय संगीत नहीं सीखें: खान

[email protected] । Mar 17 2017 3:57PM

सरोद वादक अमजद अली खान ने आकांक्षी संगीतकारों से कहा है, ''''अगर आप कॅरियर चाहते हैं तो शास्त्रीय संगीत नहीं सीखें।’’ खान ने कहा, ''''अगर आप कॅरियर चाहते हैं तो फिर शास्त्रीय संगीत नहीं सीखें.. इंजीनियर, वैज्ञानिक या बैंक प्रबंधक बन जाएं।

नयी दिल्ली। सरोद वादक अमजद अली खान ने आकांक्षी संगीतकारों से कहा है, ''अगर आप कॅरियर चाहते हैं तो शास्त्रीय संगीत नहीं सीखें।’’ खान ने कहा, ''अगर आप कॅरियर चाहते हैं तो फिर शास्त्रीय संगीत नहीं सीखें.. इंजीनियर, वैज्ञानिक या बैंक प्रबंधक बन जाएं। शास्त्रीय संगीत आजीवन सेवा है, प्रतिबद्धता है और संगीत को समझने का समर्पण है।’’ संगीतकार यहां इंडियन कैंसर सोसाइटी की ओर से आयोजित परोपकारी कंसर्ट में प्रस्तुति देने के लिए आए थे। 

खान ने कहा, ''संगीत के लिए आपको पूरी तरह से खुद को ईश्वर और अपने गुरू को समर्पित करना होगा। शास्त्रीय संगीत अंधेरी सुरंग में इस उम्मीद के साथ प्रवेश करने जेसा है कि किसी दिन कोई रोशनी आपतक पहुंचेगी।’’ खान ने कहा, ''हममें से कुछ वो रोशनी हासिल कर लेते हैं जबकि हजारों अन्य अब भी अंधेरे में ठोकरें खा रहे हैं।’’ संगीत में बढ़ती व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि लोग संगीत सिर्फ एल्बम बनाने या टीवी पर आने के लिए सीख रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़