इफ्फी 2023 : भारत ने फिल्मों की सह निर्माण संधि को ऑस्ट्रेलिया के समर्थन का किया स्वागत

movie
प्रतिरूप फोटो
Instagram

दोनों देशों ने हाल ही में एक दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य फिल्म निर्माताओं को संबंधित देशों में किए गए खर्च का 30 प्रतिशत तक वित्तीय प्रोत्साहन देना है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ फिल्मों के सह-निर्माणसंधि को मंजूरी दे दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले का स्वागत किया है। इस कदम को लेकर यहां विभिन्न परिचर्चाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) फिल्म बाजार और भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में उत्साह नजर आया।

दोनों देशों ने हाल ही में एक दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य फिल्म निर्माताओं को संबंधित देशों में किए गए खर्च का 30 प्रतिशत तक वित्तीय प्रोत्साहन देना है।

ऑस्ट्रेलिया अब दुनिया का 16वां ऐसा देश बन गया है जिसके साथ भारत का सह-निर्माण समझौता है जिससे फिल्मों, वेब सीरीज, विज्ञापनों की शूटिंग में रुचि रखने वाले छोटे फिल्म निर्माताओं को लाभ होगा। यहां आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 54वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़