चिरंजीवी के साथ काम करने की तमन्ना थीः राय लक्ष्मी

दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी की 150वीं फिल्म के एक विशेष गाने में नजर आएंगी और इस संबंध में उनका कहना है कि इस अवसर को पाना सपनों के सच होने जैसा है।

मुंबई। दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी की 150वीं फिल्म के एक विशेष गाने में नजर आएंगी और इस संबंध में उनका कहना है कि इस अवसर को पाना सपनों के सच होने जैसा है। चिरंजीवी की 150वीं फिल्म में लक्ष्मी ने कैथरीन ट्रेसा की जगह ली है और यह लक्ष्मी की 50वीं फिल्म होगी। 

लक्ष्मी ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बचपन से ही उनकी प्रशंसक रही हूं। मैं उनके स्वभाव और उनके व्यक्तित्व से बहुत अधिक प्रभावित हुई। वह विनम्र हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है, विशेषकर जब वह इतने वर्षों के बाद अपनी 150वीं फिल्म के लिए वापसी कर रहे हैं।’’ लक्ष्मी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘‘अकीरा’’ में नजर आयी थीं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़