- |
- |
अक्षय कुमार संग जैकलीन फर्नांडीज का रोमांस! शेयर की फिल्म के सेट से तस्वीर
- रेनू तिवारी
- फरवरी 22, 2021 17:00
- Like

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जैसलमेर में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की टीम में शामिल हो गई हैं। उन्होंने रेगिस्तान के लिए मशहूर शहर से भी तस्वीरें साझा कीं।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जैसलमेर में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की टीम में शामिल हो गई हैं। उन्होंने रेगिस्तान के लिए मशहूर शहर से भी तस्वीरें साझा कीं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अब अक्षय कुमार की बच्चन पांडे की फिल्म का हिस्सा है और वह अब शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं। रेगिस्तान शहर से तस्वीरें शेयर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। जैकलीन ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा आज मैंने साजिदनाडियावाला की फिल्म बच्चन पांडे को ज्वाइंन किया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शूटिंग की शुरूआत। यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के लिए काफी उत्सुक हूं।
इसे भी पढ़ें: 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी संग नजर आएंगी तापसी पन्नू , नयी फिल्म की घोषणा
जैकलीन फर्नांडीज से पहले कृति सेनन और अरशद वारसी ने भी फिल्म के सेट से शूटिंग की तस्वीरें साझा की थी। कृति सेनन और अरशद वारसी ने अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है। तस्वीर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा सबसे बेहतरीन, सबसे मजेदार और यादगार शेड्यूल में से एक है।
And its a schedule wrap for me with @akshaykumar for #SajidNadiadwala’s #BachchanPandey directed by @farhad_samji .. 💜 @WardaNadiadwala
— Kriti Sanon (@kritisanon) February 22, 2021
One of the bestest, most fun and memorable schedules i have had so far.. @NGEMovies pic.twitter.com/Hov7qlCZf5
अरशद ने लिखा "बच्चन पांडे के शूट को पूरा किया। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मैं कुछ सबसे प्रतिभाशाली और वास्तव में अद्भुत लोगों से मिला। कृति, जैकलीन, अक्षय, साजिद, फरहाद और निश्चित रूप से चालक दल।।आपका बहुत बहुत धन्यवाद। फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार को एक गैंगस्टर के रूप में देखा जाएगा।
Wrapped up #BachchanPandey . This film is going to be very close to my heart, because I met some of the most talented & really wonderful people. @kritisanon , @Asli_Jacqueline , @akshaykumar , @NGEMovies , @farhad_samji Thank you so much 🙏 pic.twitter.com/QHdLl6G5z7
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 22, 2021
View this post on Instagram
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू ने फिर शुरू की 'दोबारा' की शूटिंग
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 6, 2021 16:05
- Like
अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू के साथ फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की।फिल्मकार ने सोशल मीडिया पर पन्नू के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दूसरी परियोजना पर फिर से काम शुरू कर दिया है।
मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘‘दोबारा’’ की शूटिंग फिर से शुरू करने की शनिवार को इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए लिखा है, ‘‘सभी नफरत करने वालों को हमारी तरफ से प्यार।’’ आयकर विभाग ने तीन मार्च को बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के साथ ही उनके साझेदारों के परिसरों पर तीन मार्च को छापेमारी की थी। उसके बाद से कश्यप की पहली टिप्पणी है। यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई थी।
View this post on Instagram
A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)
इसे भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने फिल्म दसवीं से शेयर की अपने किरदार की तस्वीर, नेता जी का दिखा स्वैग
फिल्मकार ने सोशल मीडिया पर पन्नू के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दूसरी परियोजना पर फिर से काम शुरू कर दिया है। पन्नू और कश्यप दोनों ही कई मुद्दों पर अपने मुखर विचारों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले दिन में पन्नू ने पेरिस में एक ‘‘कथित बंगले’’ और पांच करोड़ रुपये की ‘‘कथित रसीद’’ और ‘‘2013 में छापे’’ को लेकर ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया। पन्नू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी कटाक्ष किया कि उनके यहां 2013 में भी छापेमारी की गई थी। छापेमारी की कार्रवाई प्रोडक्शन हाउस और उसके प्रमोटर रहे कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी, फिल्मकार विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ जांच का हिस्सा है। फैंटम फिल्म्स को 2018 में बंद कर दिया गया था। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दावा किया है कि दो फिल्म निर्माण कंपनियों, दो प्रबंधन कंपनियों और एक प्रमुख अभिनेत्री के यहां छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग ने 650 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।अभिषेक बच्चन ने फिल्म दसवीं से शेयर की अपने किरदार की तस्वीर, नेता जी का दिखा स्वैग
- रेनू तिवारी
- मार्च 5, 2021 18:05
- Like
अभिषेक बच्चन, जो वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग कर रहे हैं, ने फिल्म से एक नयी तस्वीर साझा करने के लिए 4 मार्च को सोशल मीडिया पर कदम रखा।
अभिषेक बच्चन, जो वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग कर रहे हैं, ने फिल्म से एक नयी तस्वीर साझा करने के लिए 4 मार्च को सोशल मीडिया पर कदम रखा। इस तस्वीर में जूनियर बच्चन को कुर्ता-पायजामा, एक नेहरू जैकेट सिर पर पगड़ी और मैचिंग जूट में - रीजनल कपड़े पहने देखा जा सकता है। और गंगा राम चौधरी के रूप में एबी का स्वैग भी उन पर दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: PHOTOS: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की यात्रा डायरी, तस्वीरों पर डाले एक नजर
अभिषेक बच्चन फिल्म दासवीं में गंगा राम चौधरी के रूप में नजर आएंगे। टीम दासवीं ने 22 फरवरी को फिल्म की शूटिंग शुरू की। दासवीं की शूटिंग के 10 दिनों के बाद, अभिषेक ने फिल्म से अपनी ये तस्वीर साझा की और उसके कैप्शन में लिखा "दासवी का दस दिन (दसवी का दिन)।" तस्वीर में अभिषेक बच्चन पालकी जैसी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और कई लोग उन्हें अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। हर कोई खुश मूड में लग रहा है, लेकिन अभिषेक बच्चन का स्वैग कमान लग रहा है।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल
अभिषेक बच्चन की दासवीं में यामी गौतम और निमरत कौर भी हैं। फिल्म की शूटिंग ठीक 10 दिन पहले शुरू हुई थी। फिल्म की घोषणा के साथ, निर्माताओं ने अभिनेताओं का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया था। तीनों कलाकारों ने फिल्म में अपने किरदारों के नाम भी बताए। दसवीं का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है।
View this post on Instagram
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)
View this post on Instagram
PHOTOS: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की यात्रा डायरी, तस्वीरों पर डाले एक नजर
- रेनू तिवारी
- मार्च 5, 2021 17:37
- Like
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हॉलीडे की लगातार तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को मालदीव की यात्रा करवायी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हॉलीडे की लगातार तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को मालदीव की यात्रा करवायी है। बॉलीवुड के इस मशहूर कपल ने अपन प्रशंसकों को द्वीप देश की शानदार तस्वीरों और वीडियो के साथ खुश किया। बिपाशा के पास अपने वेकेशन एल्बम से साझा करने के लिए काफा पोस्ट हैं और वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर यात्रा से खुद का एक वीडियो साझा किया। शेयर की गयी तस्वीर में आप बिपाशा को धूप से अपने चेहरे को बचाते हुए देख सकते हो।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल
वीडियो में बिपाशा बसु को गुलाबी बिकनी पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने लेसी ब्लैक श्रग के साथ पेयर किया है। वह समुद्र तट पर कुछ धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं क्योंकि उनका रेस गीत पहली नज़र में पृष्ठभूमि में है। बिपाशा ने वीडियो को कैप्शन दिया, "सनशाइन मुझे खुश (शांत) करता है," इसके बाद एक इमोजी बनाई।
इसे भी पढ़ें: अनुराग-तापसी पर लगा 650 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप, छापेमारी के बाद एजेंसी का खुलासा
इससे पहले बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें आप उन्हें साइकिल चलाते हुए देख सकते हैं।