जाहन्वी कपूर ने किया मां श्रीदेवी को याद, शेयर की बचपन की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

janhvi-kapoor-remembers-mom-sridevi-on-second-death-anniversary
रेनू तिवारी । Feb 24, 2020 11:36AM
श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर, जान्हवी कपूर ने अपने बचपन की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और कैप्शन में लिखा मिस यू मां हर रोज़। इस तस्वीर में छोटी सी जान्हवी कपूर अपनी मां को बाहों में लेकर लेटी हुई हैं। दोनों तस्वीर में काफी खुश हैं।

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने सोमवार को अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी के साथ अपनी एक बचपन की अनमोल तस्वीर फैंस के साझा की। 24 फरवरी 2018 श्रीदेवी की बाथटब में गिरकर मौत को गयी थी। श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि पर, जान्हवी कपूर ने अपने बचपन की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और कैप्शन में लिखा "मिस यू मां हर रोज़"। इस तस्वीर में छोटी सी जान्हवी कपूर अपनी मां को बाहों में लेकर लेटी हुई हैं। दोनों तस्वीर में काफी खुश हैं।

धड़क की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी और मां की ये दिल को छू लेने वाली पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा की है। इस पोस्ट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे कमेंट करके श्रीदेवी को दूसरी पुण्यतिथि पर  श्रद्धांजलि दे रहे हैं। करण जौहर, जोया अख्तर, मनीष मल्होत्रा, और महीप कपूर सहित कई हस्तियों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

इसे भी पढ़ें: Death Anniversary: फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा, जीवनभर सच्चे प्यार को तरसीं

श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। श्रीदेवी दुबई में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गई थीं। शादी के बाद वह जब अपने कमरे में वापस आने के बाद तो श्रीदेवी फ्रेश होने के लिए बाथरूम गयी और वहीं पर उनकी मौत हो गयी। दुबई के डॉक्टर के अनुसार श्रीदेवी की मौत पानी में दूबने से हुई थी। 

1963 में श्री अम्मा यंगर अय्यपन के रूप में जन्मी श्रीदेवी को सिनेमा में चांदनी, लम्हे, मिस्टर इंडिया, चलबज, नगीना, सदमा और इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता था। पद्म श्री श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपने असाधारण प्रदर्शन से भी पहचान बनाई थी। उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

अन्य न्यूज़