बॉलीवुड से लेकर संसद तक हलचल मचाने के बाद कंगना रनौत ले रही है घर पर सन बाथ

Kangana Ranaut
रेनू तिवारी । Sep 19 2020 11:42AM

कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर सन बाथ लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है। कंगना की इस तस्वीर पर काफी ज्यादा कमेंट आ रहे हैं। इस तस्वीर को काफी ज्यादा लोग पसंद भी कर रहे हैं। तस्वीर में कंगना धूप में लेटी हुई नजर आ रही हैं।

कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर सन बाथ लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है। कंगना की इस तस्वीर पर काफी ज्यादा कमेंट आ रहे हैं। इस तस्वीर को काफी ज्यादा लोग पसंद भी कर रहे हैं। तस्वीर में कंगना धूप में लेटी हुई नजर आ रही हैं। कंगना रनौत तस्वीर में काफी रिलेक्स लग रही हैं। उन्होंने चेहरे पर कोई मेकअप नहीं किया हुआ हैं। तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा पूरे बॉलीवुड में हंगामा मंचाने के बाद कंगना रनौत सन बाथ ले रही है। मुझ इस लड़की का ये अंदाज काफी पसंद आया। एक दूसरे यूजर ने लिखा कंगना इस लड़ाई में हम आपके साथ है। थक गयी होगी आप थोड़ा रेक्ट कर लो। इस तरह के तमाम कमेंट तस्वीर पर आये हुए हैं।

 

कंगना रनौत ने कुछ दिनों से ट्वीटर पर काफी हलचल मचा रखी है। कंगना रनौत के एक ट्वीट के बाद मुंबई में राजनीतिक घमासान भी मच गया। पिछले कुछ दिनों से चल रहे शिवसेना और कंगना रनौत के बीच विवाद तब भड़क गया जब कंगना ने एक ट्वीट करके कहा कि मैं ड्रग्स मामले में एनसीबी की मदद करना चाहती हूं लेकिन मुझे मुंबई में डर लगता है। मुंबई में अब पीओके जैसा महसूस होता है। कंगना के इस ट्वीट के बाद तो जैसे शिवसेना की छाती पर साफ लौट गया हो। गुस्से में संजय राउत ने कंगना के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। संजय राउत ने पहले कंगना को कैमरे पर 'हरा@xमखोर' कहा और उसके बाद उन्हें कहा इस शब्द का मतलब गाली नहीं बल्कि नॉटी होता है।

इसे भी पढ़ें: 'नंगा नाच' करने वाले कमेंट पर अक्षरा सिंह ने अनुभव सिंहा को दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

इसके बाद शिवसेना सामना मुखपत्र से और कंगना ट्वीटर से जवाब देती रही। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चल रही जंग का अंत कंगना रनौत के घर पर बीएमसी का बुल्डोजर चलने के बाद हुआ। फिर दोनों के बीच का तनाव कोर्ट पहुंच गया।  

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को कहा 'सॉफ्ट पोर्न स्टार', सपोर्ट में आया बॉलीवुड

ये मुद्दा संसद तक पहुंच गया जया बच्चन ने उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन उद्योग की आलोचना की जा रही है। किसी का नाम लिए बिना जया ने कहा कि वह उन लोगों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं जो लोग बॉलीवुड का तिरस्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों ने इस उद्योग में नाम कमाया, वही लोग इसका तिरस्कार कर रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर खुद को शर्मिंदा महसूस करती हैं। जया ने कहा‘‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। यह गलत बात है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई कल जब लोकसभा के एक सदस्य ने इसके (बॉलीवुड के) खिलाफ कहा जो फिल्म उद्योग से ही हैं। मैं नाम नहीं ले रही हूं। यह शर्मनाक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़