इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म में नजर आएंगे करण कुंद्रा, तेजस्वी को लेकर क्या बोले एक्टर

Karan Kundrra
निधि अविनाश । Mar 22 2022 4:57PM

करण कुंद्रा जल्द ही अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। फ्री प्रेस जर्नल ने कई रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया है कि, फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।

सलमाम खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में आए करण कुंद्रा का ध्यान सभी लोगों ने खींचा है और शो में रहते हुए उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि, करण कुंद्रा जल्द ही अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म में एक्ट्रेस  इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। फ्री प्रेस जर्नल ने कई रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया है कि, फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब करण बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इससे पहले वह फिल्म 1912, मुबारकां और हॉरर स्टोरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हें। करण पहले ही मुबारकां में इलियाना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: सारा की एक्सरसाइज रूटीन वाली वीडियो देख एक फैंस ने कहा- इतनी फिटनेस देख आ रहा हार्ट अटैक

देश के सबसे बड़ी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 में करण कुंंद्रा ने अपनी एक प्रभावशाली छाप छोड़ी। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने संबंधों को लेकर भी वह काफी छाए हुए रहे। बता दें कि, दोनों को अकसर एक साथ कई बार देखा जा चुका है। अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए, करण ने हाल ही में खुलासा किया कि वह और तेजस्वी एक बहुत ही गंभीर रिश्ते में हैं। दोनों अक्सर अपने फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में फैंस ने दोनों को रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रूला देता है में एक साथ देखा गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़