Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान शुभम शुक्ला और चंदन शुक्ला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव का रहने वाला चंदन 2021 में इसी तरह के मामले में शामिल था। मामले की जांच जारी है।

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया और उसके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस हवलदार दिनेश कुमार सिंह के 18 वर्षीय बेटे संदीप कुमार का बृहस्पतिवार शाम दो लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। हवलदार वर्तमान में बोकारो जिले के तेनुघाट में तैनात हैं। सिंह ने मामले की सूचना पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रामेसन को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी इलाके में एक घर पर छापा मारा और संदीप को बचाया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान शुभम शुक्ला और चंदन शुक्ला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव का रहने वाला चंदन 2021 में इसी तरह के मामले में शामिल था। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़