कोमोलिका ने दी कोरोना वायरस को मात, शेयर किया कोविड-19 से उबरने के अनुभव

Komolika
रेनू तिवारी । Oct 10 2020 7:32PM

प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने शनिवार को बताया कि वह कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और अब उससे उबर गई हैं। ढोलकिया (41) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी।

मुंबई। प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने शनिवार को बताया कि वह कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और अब उससे उबर गई हैं। ढोलकिया (41) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन उनके लिये काफी उथल-पुथल भरे रहे। उन्होंने लिखा, बीते 25 दिन से न केवल मैं काम से दूर हूं बल्कि ये दिन स्वास्थ्य के लिहाज से भी मेरे लिये उथल-पुथल भरे रहे। मैंने इस मुद्दे पर खामोश रहना बेहतर समझा क्योंकि मैं जानती थी कि यह एक ऐसी लड़ाई है, जिसे मुझे खुद ही पूरी ताकत के साथ लड़ना है। मैंने तय किया था कि जबतक मैं इस जंग में जीत हासिल नहीं कर लेती, तब तक इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगी।

ढोलकिया ने कहा, अब जब मैं संक्रमण से उबर चुकी हूं तो सबको बताना चाहती हूं कि मैंने कोरोना वायरस को हरा दिया है।

इसे भी पढ़ें: रेखा तो सीधी होती है लेकिन रेखा भानु गणेशन की जिंदगी इतनी टेढ़ी क्यों ?

उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जिन्हें कसौटी ज़िन्दगी में कमोलिका मजूमदार और चंद्रकांता में रानी इरावती को चित्रित करने, बिग बॉस 6  जीतने और नच बलिए 9 में भाग लेने के लिए जाना जाता है। ढोलकिया लोकप्रिय टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार के लिये काफी मशहूर हुई थीं।

 ढोलकिया ने अभिनेत्री रेवती के साथ लक्स साबुन के लिए एक टेलीविजन विज्ञापन में छह साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की। उनकी पहली टीवी श्रृंखला की भूमिका शिल्पा के रूप में (दूरदर्शन) देख भाई देख में थी। बाद में वह वक़्त की रफ़्तार में दिखाई दीं। वह घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, कसौटी जिंदगी की और कही जाने वाली शो में दिखाई दीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़