कुंदर ने आदित्यनाथ योगी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

[email protected] । Mar 25 2017 12:36PM

फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है।

मुंबई। फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है। कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।’’ 

अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर शुक्रवार को लखनऊ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, ‘‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इजाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा।’’ ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाउद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़