मराठी निर्देशक का दावा, उनकी फिल्म की कॉपी है ‘अक्टूबर’

मराठी निर्देशक सारिका मेने ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुजित सरकार पर आरोप लगाया है कि फिल्म ‘‘अक्टूबर’’ उनकी फिल्म की कॉपी है।
मुंबई। मराठी निर्देशक सारिका मेने ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुजित सरकार पर आरोप लगाया है कि फिल्म ‘‘अक्टूबर’’ उनकी फिल्म की कॉपी है। सारिका का दावा है कि ‘अक्टूबर’ के निर्माताओं ने उनकी 2017 की फिल्म ‘ आरती - द अननोन लव स्टोरी ’ से मुख्य कहानी और उसके किरदार चुराए हैं। वरुण धवन स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘अक्टूबर’ पिछले सप्ताह रिलीज हुई है। सारिका ने कहा, ‘‘ट्रेलर आने पर मुझे लगा था कि यह कॉपी होगी। फिर भी लगा कि इतना बड़ा नाम है, वह ऐसा नहीं करेंगे, इसलिए मुझे लगा कि यह शायद सिर्फ मेरी फिल्म की झलक होगी।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जब फिल्म रिलीज हुई और मैंने उसे देखा, वह 90 प्रतिशत एक जैसी थी। वह ( सुजित ) इतने सम्मानित व्यक्ति हैं ... मैं उनकी फिल्में देखी हैं ‘ पिकू ’, ‘ विक्की डोनर ’ । मुझे लगता था कि उन्हें कहानी की समझ है, लेकिन उन्होंने जो किया, उससे मुझे झटका लगा है।’’
अन्य न्यूज़