Konkani Community की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए Munawar Faruqui ने मांगी माफी, यहां जानें पूरा मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। एक बार फिर वे कोंकणी समुदाय पर विवादित टिप्पणी करने के कारण विवादों में आ गए। अपने एक शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी की।
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। एक बार फिर वे कोंकणी समुदाय पर विवादित टिप्पणी करने के कारण विवादों में आ गए। अपने एक शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी की। जब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी। इसके साथ ही कोंकणी समुदाय से लेकर भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी उनके विरोध में उतर आए और स्टैंड-अप कॉमेडियन को चेतावनी दी। उन्होंने उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा। अब फारुकी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी है।
इसे भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने नहीं तोड़ी है Aishwarya Rai से अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी, वायरल हो रहे वीडियो की सामने आयी सच्चाई
विवादित टिप्पणी पर लोगों ने जताई नाराजगी
भाजपा नेता नितीश राणे ने कोंकणी समुदाय पर विवादित टिप्पणी का वीडियो शेयर कर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर अपनी नाराजगी जताई है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस हरे सांप को घर जाकर बताना होगा कि कोंकण के लोग कैसे हैं। फिर मालवणी में स्टैंड अप शुरू होगा!"
इस वीडियो को शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता समाधान सरवणकर ने भी अपने एक्स हैंडल से शेयर किया और लिखा, "अगर मुनव्वर फारुकी कोंकणी लोगों से माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो यह पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर जहाँ भी दिखेगा, उसे कुचल दिया जाएगा।" इसके साथ ही समाधान सरवणकर ने यह भी कहा कि अगर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो जो भी मुनव्वर को पीटेगा, उसे 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अपनी मां की जयंती पर Amitabh Bachchan का भावुक पोस्ट, अपनी जननी के लिए लिखी दिल को छू लेने वाली लाइनें...
मुनव्वर फारुकी ने शेयर किया वीडियो
मामला हाथ से निकलता देख स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर कोंकणी लोगों से माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा, "अभी कुछ दिन पहले अपने एक शो के दौरान मैंने कोंकणी लोगों पर एक टिप्पणी की थी, जब वीडियो इंटरनेट पर आया तो कई लोग उस टिप्पणी से आहत हुए। एक स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के नाते मेरा काम लोगों को हंसाना है, न कि उन्हें ठेस पहुंचाना, इसलिए मैं उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरे बयान से ठेस पहुंची है। कृपया मुझे माफ़ करें।"
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी❤️ pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
अन्य न्यूज़