‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ राजनीतिक फिल्म नहीं : राकेश ओमप्रकाश मेहरा

my-lovely-prime-misiter-is-not-a-political-film-rakesh-omprakash-mehra

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में अंजलि पाटिल, ओम कनुजिया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं। फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी ।

मुम्बई। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह समाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेन-देना नहीं है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपनी मां के साथ बलात्कार होने के बाद। प्रधानमंत्री से मिलने अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राजधानी आता है।

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सुपरस्टार रजनीकांत

मेहरा ने कहा, ‘प्राइम मिनिस्टर’ शब्द के कारण इसे राजनीतिक फिल्म समझा जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक है। यह बालात्कार के मुद्दे, उससे निपटने के हमारे तरीकों, उसके प्रभाव और एक पीड़ित की कहानी बयां करती हैं।’’ ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों के निर्देशक ने कहा कि राजनीति की बजाय यह एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है। ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में अंजलि पाटिल, ओम कनुजिया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं। फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़