लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सुपरस्टार रजनीकांत
अभिनेता ने तमिलनाडु की आवाम से कहा है कि वह उस पार्टी को अपना वोट दें जोउनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है।
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह न तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे। रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अपना संगठन ‘रजनी मक्कल मंड्रम’ गठित किया है।
Actor-turned-politician Rajinikanth confirmed that his party will not contest the upcoming Lok Sabha elections
— ANI Digital (@ani_digital) February 17, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/imfecUoUZh pic.twitter.com/Eah3vq3zll
अभिनेता ने तमिलनाडु की आवाम से कहा है कि वह उस पार्टी को अपना वोट दें जोउनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है। रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और कोई भी राजनीतिक प्रचार के मकसद से मेरी तस्वीर या संगठन का झंडा इस्तेमाल नहीं करें।’’ अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ रजीनी मक्कल मंड्रम आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रही है।’’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को सजा देने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है भारत
राजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था कि उनकी गठित होने वाली पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2021 में होना है।
अन्य न्यूज़