मैंने हिंदी फिल्में देखना बंद कर दिया है, Naseeruddin Shah ने फिल्म इंडस्ट्री के प्रति जताई निराशा

Naseeruddin Shah
ANI

दिल्ली में ‘मीर की दिल्ली, शाहजहानाबाद: द इवॉल्विंग सिटी’ नाम से आयोजित उत्सव में शनिवार को नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदी फिल्म निर्माता पिछले 100 वर्षों से एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं। अभिनेता शाह ने कहा, ‘‘मैंने हिंदी फिल्में देखना बंद कर दिया है, मुझे वे बिल्कुल पसंद नहीं हैं।’’

नयी दिल्ली। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि इसके बेहतर होने की उम्मीद तभी है जब केवल पैसा कमाने के इरादे से फिल्में नहीं बनाई जाए। दिल्ली में ‘मीर की दिल्ली, शाहजहानाबाद: द इवॉल्विंग सिटी’ नाम से आयोजित उत्सव में शनिवार को नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदी फिल्म निर्माता पिछले 100 वर्षों से एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दंगल गर्ल Suhani Bhatnagar का निधन, Sanya Malhotra ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर व्यक्त किया शोक

उन्होंने कहा कि “यह वास्तव में मुझे निराश करता है कि हम यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना है लेकिन हम वही फिल्में बना रहे हैं। ’’ अभिनेता शाह (73)ने कहा, ‘‘मैंने हिंदी फिल्में देखना बंद कर दिया है, मुझे वे बिल्कुल पसंद नहीं हैं।’’ शाह ने कहा कि दुनियाभर में भारतीय घर से जुड़ाव की वजह से हिंदी फिल्में देखने जाते हैं लेकिन जल्द ही हर कोई ऊब जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़