भारतीय दर्शकों के लिए ‘होमलैंड’ का रीमेक बनाएंगे निखिल आडवाणी

निर्देशक निखिल आडवाणी लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘होमलैंड’ का भारतीय रीमेक बनाएंगे। ‘कट्टी बट्टी’ के निर्देशक आडवाणी इसके लिए मूल इजराइली धारावाहिक ‘हातुफिल्म’ को भारतीय रूप में ढालेंगे जिस पर स्वयं ‘होमलैंड’ भी आधारित है।

मुंबई। निर्देशक निखिल आडवाणी लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘होमलैंड’ का भारतीय रीमेक बनाएंगे। ‘कट्टी बट्टी’ के निर्देशक आडवाणी इसके लिए मूल इजराइली धारावाहिक ‘हातुफिल्म’ को भारतीय रूप में ढालेंगे जिस पर स्वयं ‘होमलैंड’ भी आधारित है।

आडवाणी ने बताया, ''यह वास्तव में ‘होमलैंड’ का नहीं बल्कि इजराइली श्रृंख्ला ‘हातुफिल्म’ का रीमेक होगा जिस पर ‘होमलैंड’ आधारित है। हां तो मैं स्टार (प्रसारण) समूह के लिए कार्यक्रम बना रहा हूं और वे भी बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे। लेकिन मैं और जानकारी का खुलासा नहीं करूंगा।’’इसके अलावा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजार’ पर भी काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में एक लघु फिल्म ‘गुड्डू इंजीनियर’ भी बनाई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़