आलोकनाथ के खिलाफ मेरी जंग का कोई अंत नहीं, लोगों के सहयोग की आभारी हूं: विंता नंदा

no-end-for-my-battle-against-alok-nath-but-grateful-for-peoples-support-says-vinta-nanda
[email protected] । Dec 29 2018 11:51AM

निर्देशिका विंता नंदा ने कहा कि ‘मी टू’ अभियान के दौरान वह अपने अगले कदम को सोचे बिना ही सामने आईं थी।

मुंबई। आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार का आरोप लगाने वाली लेखिका-निर्देशिका विंता नंदा ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात को भली-भांति जानती हैं कि नाथ के साथ उनकी लड़ाई का कोई अंत नहीं है लेकिन लोगों के सहयोग की वजह से वह अब भी इस लड़ाई में बनी हुई हैं। निर्देशिका ने कहा कि ‘मी टू’ अभियान के दौरान वह अपने अगले कदम को सोचे बिना ही सामने आईं थी।

इसे भी पढ़ेंः ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसके पास ‘मी टू’ स्टोरी नहीं हो: रेणुका शहाणे

लाडली पहल की साझेदारी में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन द्वारा ‘मी टू’ पर आयोजित एक पैनल डिस्कशन में विंता ने कहा, “हम सब जानते हैं कि इसका कोई अंत नहीं है। मैं कोई सबूत नहीं ला सकती, वह यह साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने यह नहीं किया और यहां तक कि मैं भी यह साबित नहीं कर सकती कि उन्होंने ऐसा किया है। तो हम अदालत में किस बात के लिए लड़ रहे हैं? हम अदालत का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? 20 साल पहले क्या हुआ इसका समर्थन करने के लिए कोई कानून नहीं है, न कोई अपेक्षा है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़