नुसरत जहां ने बेटे का रखा ये नाम, अकेले करेंगी परवरिश

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। अब उनके बेटे का नाम सामने आ गया है। नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है।
नुसरत जहां का बेबी होने के बाद उन्हें सबसे पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड मिमी चक्रवर्ती बधाई दी थी। इसके बाद फैंस को तरफ से भी एक्ट्रेस को बधाइयों का तांता लग गया था। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी से पहले भी एक पोस्ट भी शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
आपको बता दें कि नुसरत जहां को लेकर इन दिनों खबरें तो ये भी हैं कि वो यशदास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं और ये बच्चा भी उन्हीं का है। हालांकि पूरी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है।
वहीं नुसरत जहां अपनी टूटी शादी को लेकर भी बीते काफी दिनों चर्चा का विषय बनी रहीं। पति निखिल जैन से नुसरत जहां अलग रह रही हैं। नुसरत और निखिल ने अलग होने के बाद एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। निखिल जैन ने साफतौर पर कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो पिछले 6 महीने से साथ में नहीं रह रहे हैं। निखिल ने कहा था कि मुझे नहीं पता ये किसका बच्चा है।
अन्य न्यूज़