फिल्मों में मेरे लिए अवसरपूर्ण समय: अर्जुन कपूर

Opportunity for me in films: Arjun Kapoor
[email protected] । Jun 25 2018 10:00AM

‘पानीपत’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्में अपनी झोली में आने के साथ ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में है क्योंकि वह अंतत: परिपक्व किरदार कर रहे हैं।

 बैंकाक। ‘पानीपत’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्में अपनी झोली में आने के साथ ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में है क्योंकि वह अंतत: परिपक्व किरदार कर रहे हैं। बत्तीस वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह आशुतोष गोवारिकर , राजकुमार गुप्ता और दिबाकर बनर्जी जैसे फिल्मकारों के साथ जुड़ने से खुश हैं। 

उन्होंने आईफा 2018 के मौके पर कहा, ‘‘अपने करियर में मेरे लिए यह रोमांचक और अवसरपूर्ण वक्त है। आशुतोष गोवारिकर , जिन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, जैसे शख्स ने मुझे ‘पानीपत’ के लिए चुना है। उनका कृतित्व मेरे पक्ष में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कालखंड आधारित फिल्म करने के लिए इसे चुनौती के रुप में लिया है ......।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़