लोगों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं श्रिया पिलगांवकर

[email protected] । Apr 18 2016 5:30PM

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ‘फैन’ में उनके अभिनय के लिए प्रशंसकों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। श्रिया मशहूर अभिनेता सचिन पिलगांवकर की बेटी है। फिल्म में उन्होंने शाहरूख की प्रेमिका की भूमिका निभाई है।

मुंबई। अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ‘फैन’ में उनके अभिनय के लिए प्रशंसकों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। श्रिया मशहूर अभिनेता सचिन पिलगांवकर की बेटी है। फिल्म में उन्होंने शाहरूख की प्रेमिका की भूमिका निभाई है। श्रिया ने कहा, ''मैं लोगों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था। फिल्म में शाहरूख ने दो किरदार निभाए हैं लेकिन फिर भी लोगों ने मेरे अभिनय को देखा और उसे स्वीकार किया..इससे मैं काफी खुश हूं।’’

मनीष शर्मा के निर्दशन में बनी ‘फैन’ में शाहरूख ने दो किरदार निभाए हैं..एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना और दूसरे उसके सबसे बड़े फैन गौरव की। श्रिया ने यश राज की किसी और फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका चयन ‘फैन’ के लिए किया गया। इस किरदार के लिए 750 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़