लोग मुझे कहते थे मुझमें अदाकाराओं वाली बात नहीं: सना शेख

People used to tell me not to talk about actors: Sana Sheikh

फातिमा ने हालांकि बतौर बाल कलाकार कमल हसन की फिल्म ‘‘चाची 420’’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में की थी।

नयी दिल्ली। ‘दंगल’ जैसी दमदार फिल्म से बतौर अदाकारा अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाली फातिमा सना शेख का कहना है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद भी उनका सफर आसान नहीं था क्योंकि लोग उन्हें कहते थे कि वह दिखने में दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ जैसी अदाकाराओं सी नहीं है। फातिमा ने हालांकि बतौर बाल कलाकार कमल हसन की फिल्म ‘‘चाची 420’’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में की थी।

इसे भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी

अदाकारा का कहना है कि किरदारों के लिए बार-बार ठुकराए जाने के कारण उनका ध्यान पारम्परिक प्रमुख किरदारों से हटकर अच्छी भूमिकाओं की ओर गया। फातिमा ने कहा, ‘‘ मैं एक बाल कलाकार थी। मैंने अभिनय छोड़ा और कई वर्ष बाद वापसी करना आसान नहीं था। मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था। लोग मुझे कहते थे कि मैं दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ की तरह नहीं दिखती। वे कहते थे कि क्योंकि मैं एक अभिनेत्री की तरह नहीं दिखती इसलिए मुझे जो काम मिल रहा है वह कर लेना चाहिए। ऐसे कई वाकये हैं जब मुझे कहा गया कि मैं उतनी बेहतर नहीं हूं।’’ अदाकारा ने कहा कि उनमें कैमरे के आगे अपनी कला दिखाने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि उन्होंने इन बेकार की बातों पर ध्यान नहीं दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़