नकारात्मक भूमिका निभाना ज्यादा मजेदार: प्रियंका चोपड़ा

[email protected] । Mar 29 2017 2:30PM
अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘बेवाच’ में विक्टोरिया लीड्स खलनायिका की भूमिका में नजर आएंगी और अभिनेत्री का कहना है कि नकारात्मक किरदार निभाने का कुछ अलग ही मजा है।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘बेवाच’ में विक्टोरिया लीड्स खलनायिका की भूमिका में नजर आएंगी और अभिनेत्री का कहना है कि नकारात्मक किरदार निभाने का कुछ अलग ही मजा है। सिनेमा कॉन 2017 में शामिल होने वाली 34 वर्षीय अभिनेत्री ने समारोह की मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। यह फिल्म 1990 के दशक के एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक पर बनी है।
डीण् जॉनसन, जाक एफ्रोन, केली रोहरबाख और अन्य लोगों के साथ के एक समूह चित्र के साथ प्रियंका ने लिखा है, ‘‘बुरा होने का और भी मजा है। बेवाच के कलाकार सिनेमा कॉन 2017 में।’’ अपना, जॉनसन और एफ्रोन की हंसते हुये एक अन्य तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा है, ‘‘इनका साथ हमेशा मजेदार होता है।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़