प्रियंका चोपड़ा ने ‘बेवाच’ का नया पोस्टर जारी किया

[email protected] । Nov 1 2016 12:54PM

अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘‘मैं आपको देख रही हूं। बू वाच। बी बैड। वेवाच मूवी।

लॉस एंजिलिस। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘‘मैं आपको देख रही हूं। बू वाच। बी बैड। वेवाच मूवी। सबको हैपी हैलोवीन।’’ 34 वर्षीय अदाकारा ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है।

‘बेवाच’ में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन, एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे। फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लांच किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था। फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़