Shalin Bhanot के नये फिक्शन शो Beqaboo का प्रोमो रिलीज, यूजर्स बोले- ये तो 'ब्रह्मास्त्र कॉपी-पेस्ट' है

Shalin Bhanot
Shalin Bhanot Instagram
रेनू तिवारी । Feb 23 2023 11:46AM

बिग बॉस 16 में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे शालीन भनोट पर ये आरोप लगा कि घर में उन्होंने चार महिनों तक अच्छा आदमी बनने की एक्टिंग की है। एक्टिंग करने के बाद जैसे ही बिग बॉस खत्म हुआ उन्हें एकता कपूर के शो में बतौर लीड एक्टर एक्टिंग करने का मौका मिल गया।

बिग बॉस 16 में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे शालीन भनोट पर ये आरोप लगा कि घर में उन्होंने चार महिनों तक अच्छा आदमी बनने की एक्टिंग की है। चार महिनों तक एक्टिंग करने के बाद जैसे ही बिग बॉस खत्म हुआ उन्हें एकता कपूर के शो में बतौर लीड एक्टर एक्टिंग करने का मौका मिल गया। शालीन भनोट के नये शो का नाम बेकाबू है। शालिन भनोट भारतीय टीवी उद्योग का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kiara Advani ने अपनी मां के लिए लिखा खास मैसेज, जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

शालीन भनोट अपने रियलिटी शो के कार्यकाल के बाद, अभिनेता टेलीविजन पर फिक्शन स्पेस में वापस आ गये है। वह एकता कपूर के शो बेकाबू में नजर आएंगे। शो का पहला प्रोमो 22 फरवरी, 2023 को जारी किया गया था। प्रोमो साझा किए जाने के बाद, नेटिज़न्स ने शालीन और ईशा सिंह के शो की तुलना रणबीर कपूर के ब्रह्मास्त्र से की।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट से बांद्रा पुलिस ने किया संपर्क, घर के अंदर से चोरी से फोटो लेने पर लगाई पैपराजी की क्लास

नेटिज़न्स कॉल बेकाबू, 'ब्रह्मास्त्र कॉपी-पेस्ट'

शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेकाबू का प्रोमो शेयर किया। उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "आप सभी को बेकाबू बनाने के लिए यहां नई शुरुआत! मेरे डिजिटल परिवार, शालिन की सेना और हर कोई जो इस यात्रा का हिस्सा रहा है, को धन्यवाद, यह आप सभी के लिए है और एक बड़ा धन्यवाद। जैसे ही अभिनेता ने इसे पोस्ट किया, कई नेटिज़न्स ने शो को आरके और आलिया भट्ट के ब्रह्मास्त्र का 'कॉपी-पेस्ट' संस्करण कहा है।

बिग बॉस 16 में शालिन भनोट

इसी बीच बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद शालिन से पूछा गया कि क्या वह शो नहीं जीत पाने से निराश हैं। इस पर उन्होंने बताया, "मुझे घर में इतनी बार नामांकित किया गया है। वास्तव में, कोई अन्य प्रतियोगी मेरे जैसा नामांकित नहीं हुआ। हर हफ्ते मैं घर से बाहर जाने के लिए तैयार रहता था, अपने दिमाग में यह तैयारी करके रखता था कि मुझे निकाला जा सकता है। लेकिन ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने से बड़ा कुछ नहीं है। ट्रॉफी किसी के सफर का ईनाम होती है। लेकिन मुझे एकता मैम का शो मिला। इतनी जल्दी काम मिलना मेरे लिए उपलब्धि है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़