फिर टली Sidharth Malhotra की Yodha की रिलीज डेट, अगले साल इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Yodha
Instagram

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर फिल्म की नयी तारीख साझा की। उन्होंने लिखा, अपनी सीटों पर बैठे रहें, क्योंकि आप एक ऐसी सवारी का अनुभव करने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं हुई।

मुंबई। फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने मंगलवार को कहा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म योद्धा अब अपनी रिलीज की निर्धारित तारीख से तीन महीने बाद 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। माना जा रहा है कि श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस के साथ टकराव के कारण फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी गई। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत मेरी क्रिसमस आठ दिसंबर को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 । किस सारा को डेट कर रहे हैं Shubman Gill? KJ के शो पर Sara Ali Khan ने दिया जवाब

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर फिल्म की नयी तारीख साझा की। उन्होंने लिखा, अपनी सीटों पर बैठे रहें, क्योंकि आप एक ऐसी सवारी का अनुभव करने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं हुई। 15 मार्च 2024 को फिल्म योद्धा उड़ान भरने के लिए तैयार है। फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और शशांक खेतान की मेंटर डिसिपल फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने किया है। हीरू जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और खेतान द्वारा निर्मित योद्धा में राशि खन्ना और दिशा पटानी भी नजर आएंगी। इससे पहले इस फिल्म को इस साल जुलाई में रिलीज किया जाना था।



All the updates here:

अन्य न्यूज़