अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म में नजर आएंगे रिषि कपूर और तापसी पन्नू

फिल्मकार अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘मुल्क’ में रिषि कपूर, तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। इस फिल्म में रजत कपूर भी दिखेंगे। यह एक सामाजिक थ्रिलर फिल्म है जो एक सच्ची घटना पर आधारित होगी।
मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘मुल्क’ में रिषि कपूर, तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। इस फिल्म में रजत कपूर भी दिखेंगे। यह एक सामाजिक थ्रिलर फिल्म है जो एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। ‘बनारस मीडिया वर्क्स’ के संस्थापक सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं 10 साल बाद एक थ्रिलर फिल्म कर रहा हूं। यह उन सबसे (फिल्मों से) थोड़ा अलग होगा जो मैंने पहले किया है। मैं कई साल बाद वही करने जा रहा हूं जो मेरी पहचान है। यह अपने गृहनगर को कुछ वापस देने का मेरा एक तरीका है और यह भावनात्मक रूप से संतोषजनक है।’’
सिन्हा ‘दस’,‘कैश’, ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं , उनकी आखिरी फिल्म ‘तुम बिन2’ थी। ‘मुल्क’ की कहानी मुश्ताक शेख और अनुभव ने मिलकर लिखी है। फिल्म की शूटिंग अक्तूबर से वाराणसी और लखनऊ में की जाएगी।फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़