‘फ्रीकी अली’ और ‘बार बार देखो’ के बीच टकराव नहीं: सलमान

[email protected] । Aug 8 2016 12:13PM

सुपरस्टार सलमान खान को उम्मीद है कि उनके भाई सुहैल खान निर्देशित ‘फ्रीकी अली’ और कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘बार बार देखो’ अच्छा प्रदर्शन करेंगी, भले ही दोनों फिल्में एक ही दिन नौ सितंबर को रिलीज हो रही हैं।

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को उम्मीद है कि उनके भाई सुहैल खान निर्देशित ‘फ्रीकी अली’ और कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘बार बार देखो’ अच्छा प्रदर्शन करेंगी, भले ही दोनों फिल्में एक ही दिन नौ सितंबर को रिलीज हो रही हैं।

सलमान ने कहा, ''ये आपस में नहीं टकराएंगी। अगर आप (मीडिया) चाहते हैं कि ये टकराएं तो आपकी मर्जी। हमें उम्मीद है कि कैटरीना और सिद्धार्थ की फिल्म भी अच्छी चलेगी। हम चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छी चलें।’’ उन्होंने कहा, ''दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि दर्शक दोनों ही फिल्में देखेंगे।’’ सलमान यहां ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लांच पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़