सलमान कश्मीर में कर रहे ‘‘रेस 3’’ की शूटिंग, मुख्यमंत्री से भी की मुलाकात

Salman Khan in Kashmir to shoot for ‘Race 3’, meets CM Mehbooba Mufti
[email protected] । Apr 25 2018 5:04PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जम्मू कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘‘रेस 3’’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात भी की।

श्रीनगर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जम्मू कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘‘रेस 3’’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात भी की। एक अधिकारी के अनुसार 52 वर्षीय सलमान सोमवार को यहां पहुंचे। सलमान को हाल ही में 1988 के काला हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिली है। सलमान इस फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे हैं। इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी मध्य कश्मीर में गंदेरबल जिले के सोनमर्ग की वादियों में हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जैकलीन फर्नांडिज भी कश्मीर में हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोनमर्ग में शूटिंग पूरी होने के बाद लद्दाख क्षेत्र में एक गाने की शूटिंग होने की उम्मीद है। इस बीच सलमान और तौरानी ने सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस मुलाकात के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन तौरानी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़