Samantha ने कथित बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru संग मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल

Samantha celebrated Diwali with rumoured boyfriend Raj Nidimoru
Instagram
एकता । Oct 21 2025 12:21PM

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने कथित बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु के साथ साझा कर अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर चर्चा बटोरी है। गोपनीयता से अधिक प्रामाणिकता को चुनने वाली सामंथा की इन तस्वीरों ने उनके रिश्ते की अटकलों को और भी मजबूत कर दिया है, जिस पर उनके फैंस की नजर बनी हुई है।

सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। कल देर रात अभिनेत्री ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने कथित बॉयफ्रेंड, फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ नजर आईं। हालांकि दोनों काफी समय से डेटिंग की अफवाहों में हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।

तस्वीरों में, अभिनेत्री हरे रंग के पारंपरिक पोशाक में अपनी दिलकश मुस्कान बिखेर रही हैं, जबकि राज नीले रंग का कुर्ता पहने हुए हैं। दोनों को एक साथ त्योहार मनाते हुए देखा गया, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहों को और बल मिला है।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने सासू मां नीतू, ननद करीना-करिश्मा संग मनाया धनतेरस, देखें चमकती तस्वीरें!

लगातार सुर्खियों और लोगों की नजर में रहने के बावजूद, सामंथा अक्सर गोपनीयता की जगह प्रामाणिकता (असलीपन) को चुनने की बात करती हैं। अभिनेत्री खुलकर अपने जीवन की झलकियां ऑनलाइन साझा करती रहती हैं, जबकि उनके निजी और पेशेवर जीवन पर उनके फैंस और मीडिया का ध्यान बना रहता है।

काम की बात करें तो, सामंथा ने हाल ही में हॉरर-कॉमेडी 'शुभम' के साथ एक निर्माता के रूप में अपना नया सफर शुरू किया है। वह जल्द ही अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में दिखाई देंगी और अपनी तेलुगु एक्शन फिल्म 'मां इंति बंगाराम' की तैयारियों में भी लगी हुई हैं। यह भी खबरें हैं कि वह निर्देशक वेत्रिमारन की फिल्म 'अरासन' में सिलंबरासन टीआर के साथ नजर आ सकती हैं, हालांकि उनकी कास्टिंग अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़