सत्यजीत रे के बेटे संदीप ने की नयी फिल्म की घोषणा, प्रोफेसर शंकु की बनाएंगे बायोपिक

Satyajit Ray

महान फिल्मकार सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे ने एक ही फिल्म में उनके द्वारा रचित अमर किरदारों फेलुदा और प्रोफेसर शंकु को लाने का फैसला किया है, जो दो हिस्सों में होगी।

कोलकाता। महान फिल्मकार सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे ने एक ही फिल्म में उनके द्वारा रचित अमर किरदारों फेलुदा और प्रोफेसर शंकु को लाने का फैसला किया है, जो दो हिस्सों में होगी। उनके फिल्म निर्माता बेटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म के दोनों हिस्से को रे की जन्म शताब्दी के अवसर पर अगले साल अलग-अलग समय पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रे ने पीटीआई-से कहा, ‘‘दो अलग-अलग कहानियां होंगी, जिन्हें मैं अभी तय नहीं कर पाया हूं। फिल्म की कुल अवधि को ध्यान में रखते हुए, मैं बेहद लोकप्रिय लघु कहानियों में से चयन करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: डिजाइनर पंकज आहूजा का दावा, फैशन इंडस्ट्री में होने वाले बेहिसाब खर्च में भारी कमी आ सकती है

संदीप ने पिछले साल फिल्म के जरिये वैज्ञानिक प्रोफेसर शंकु को पहली बार रुपहले पर्दे पर प्रस्तुत किया था और इससे पहले जासूस फेलुदा पर आधारित कई फिल्मों का निर्देशन किया था। रे ने कहा कि कास्टिंग और लोकेशन को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और फिल्म के लिए प्रोडक्शन से पहले का काम शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने महामारी से पहले की दुनिया को किया याद, कहा- प्लीज वो जिंदगी वापस कर दो

इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘‘आज तक, मैंने फेलूदा और शंकु को अलग-अलग ढंग से पेश किया है। लेकिन, उन्हें एक ही फिल्म में एक साथ लाना चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों की यादों में लंबे समय तक बना रहेगा। फिल्म निर्माता महेंद्र सोनी ने अगले साल मई में फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद जतायी। सत्यजीत रे की जयंती दो मई को होती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़