लेखक टिस्का चोपड़ा ने लिखी फीचर फिल्म की पटकथा

screenplay-by-writer-tisca-chopra
[email protected] । May 26 2019 5:36PM

यह काम पूरा हो चुका है। मैंने जो पटकथा लिखी है, वह एक थ्रिलर है और हम शीघ्र इसकी कास्टिंग शुरू करेंगे।’’ चोपड़ा का मानना है कि उनका कहानी लिखने का क्रम अजीब तरीके से शुरू हुआ।

मुंबई। लघु फिल्म ‘चटनी’ की लेखिका टिस्का चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने एक फीचर फिल्म की पटकथा लिखी है। चोपड़ा का कहना है कि वह निर्माता के तौर पर डिजिटल माध्यम के लिए कहानियां तैयार कर रही हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘ हम वेब के लिए विषयवस्तु तैयार कर रहे हैं। एक फीचर फिल्म की पटकथा तैयार है।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी पायलट को एयर इंडिया के परिसरों में प्रवेश से रोका

यह काम पूरा हो चुका है। मैंने जो पटकथा लिखी है, वह एक थ्रिलर है और हम शीघ्र इसकी कास्टिंग शुरू करेंगे।’’ चोपड़ा का मानना है कि उनका कहानी लिखने का क्रम अजीब तरीके से शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सबकी निगाहें गायत्री गोपीचंद पर रहेंगी टिकी

उन्होंने कहा ,‘‘इससे पहले मैंने एक बार लिखने की कोशिश की। यह कोशिश एकदम असफल रही। मैं परेशान हो गई। मैंने ड़ेढ साल लिखने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई ,मुझे लगने लगा था कि मैंने इतना वक्त बर्बाद कर दिया। लेकिन इसके बाद यह अपने आप ही लिखी गई। मैं यह कहानी सुनाने को बेताब हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़