जनवरी में पाककला पर पुस्तक लेकर आएंगी शिल्पा शेट्टी

Shilpa new book, The Diary of a Domestic Diva to release in Jan 2018
अभिनेत्री और जीवनचर्या से जुड़े विषयों पर काम करने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जनवरी में पाककला पर आधारित अपनी एक पुस्तक लेकर आ रही हैं जिसमें उनकी 50 सबसे खास व्यंजनों का जिक्र होगा।

नयी दिल्ली। अभिनेत्री और जीवनचर्या से जुड़े विषयों पर काम करने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जनवरी में पाककला पर आधारित अपनी एक पुस्तक लेकर आ रही हैं जिसमें उनकी 50 सबसे खास व्यंजनों का जिक्र होगा। 'द डायरी ऑफ ए डोमेस्टिक दिवा’ में कुछ ऐसे व्यंजनों का जिक्र होगा जो इंस्टाग्राम पर शिल्पा के लोकप्रिय सनडे बीइंग वीडियो पर भी दिखाया गया है।

यह पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया कर रही है जिसका उद्देश्य शेट्टी-कुंद्रा परिवार में पसंदीदा रहे सभी स्वस्थ, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन के त्वरित पाककला और परेशानी मुक्त तरीकों के बारे में बताना है। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के मुख्य संपादक मिली एश्वर्या ने बताया कि पुस्तक में शामिल सभी व्यंजन में शिल्पा की शैली अनोखी है और यह सभी लोगों को पसंद आएगी। नवंबर 2015 में शिल्पा की एक पुस्तक ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ आयी थी जो स्वास्थ्य और फिटनेस पर आधारित है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़