चेतन कृष्णा मल्होत्रा द्वारा शिव शंकर भोले महाकाल भजन हुआ शिवरात्रि के अवसर पर टी सीरीज पर रिलीज़

Shiv Shankar Bhole Mahakaal Bhajan by Chettan Krishna Malhotra
Newshelpline
Newshelpline । Feb 29 2024 1:00PM

महाकाल भजन का टी सीरीज भक्ति सागर पर इस वक्त रिलीज होना शिवरात्रि के त्यौहार के जश्न को और सुन्दर से बनाने का मौका देता है। यह दिव्य पेशकश निश्चित रूप से श्रोताओं के दिलों को छू लेगी और भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा की भावना पैदा करेगा

शिवरात्रि का त्यौहार आने वाला है और इस वजह से हवा में भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा भरी हुई है। इस त्यौहार को और मनोहर बनाने के लिए गायक चेतन कृष्णा मल्होत्रा ने टी सीरीज भक्ति सागर पर अपने भावपूर्ण  भजन 'शिव शंकर भोले महाकाल' को रिलीज किया है। भजन को गाया, कंपोज़ और डायरेक्ट  भी चेतन कृष्णा मल्होत्रा ने ही किया है। 

गायक चेतन कृष्णा ने कहा, "टी-सीरीज भक्ति सागर पर प्रभु रामजी के हिट भजन यानी 'श्री राम पधारे हैं' और मेरे यूट्यूब चैनल पर 'जय श्री राम' की सफलता के बाद  मुझे टी सीरीज से एक कॉल आया। मैं उनसे नोएडा में मिला , और वे महाकाल पर शिवरात्रि के लिए एक गाना बनाना चाहते थे।मैं उनके साथ सहमत था पर मैं जानता था कि मेरे पास लिखने, कंपोज़, शूट और एडिट करने के लिए बहुत कम वक़्त है लेकिन एक बार जब आप पूरे विश्वास के साथ महाकाल का नाम लेते हैं, तो मुझे लगता है कि सब कुछ संभव हो जाता है। "

भजन के शब्द प्रमोद कुमार शर्मा ने लिखे है और वह काफी आध्यात्मिक है और शिवरात्रि के अवसर पर बिलकुल सही बैठते है। वैभव राघवानी ने म्यूजिक अरेंज किया है जो भजन  को और खूबसूरत बनाता है , जिससे एक मधुर और भक्ति पूर्ण माहौल बनता है। साहिल पवार, विपुल भंडारी और विहान का कोरस भजन  में गहराई और सामंजस्य लाता है।

महाकाल भजन का टी सीरीज भक्ति सागर पर इस वक्त रिलीज होना शिवरात्रि के त्यौहार के जश्न को और सुन्दर से बनाने का मौका देता है। यह दिव्य पेशकश निश्चित रूप से श्रोताओं के दिलों को छू लेगी और भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा की भावना पैदा करेगा

साथ में दिया गया वीडियो को अमित पल्हंकार ने शूट किया है और उज्जैन का दिखाया गया वीडियो बृजेश पटेल और विक्रम अधिकारी से लिया गया है। यह फुटेज  भजन के सर को ख़ूबसूरती से पेश करता है। बृजेश पटेल की एडिटिंग और यमन बेनी द्वारा मिक्स और मास्टर भजन की अपील को और बढ़ाता है , जिस से यह ऑडियंस के लिए एक सुन्दर विज़ुअल और सुनने के लिए ट्रीट बन गया है। 

चेतन कृष्णा मल्होत्रा का शिव शंकर भोले महाकाल भजन भगवान शिव के लिए एक भावपूर्ण भक्ती है जिसका शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज होना बहुत उपयुक्त है।  यह भजन, अपने भावपूर्ण संगीत और शक्तिशाली गीतों के साथ, निश्चित रूप से भक्तों को पसंद आएगा और उनके शिवरात्रि समारोह में एक दिव्य स्पर्श जोड़ देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़