Sidharth Malhotra Birthday: 'Shershaah' से बने दिलों के Superstar, एक्टर बनने से पहले ये काम करते थे सिद्धार्थ

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी की 16 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में दर्जन भर से ज्यादा हिल फिल्में दी हैं। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद को इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में स्टेब्लिश कर लिया है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी की 16 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में दर्जन भर से ज्यादा हिल फिल्में दी हैं। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद को इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में स्टेब्लिश कर लिया है। हालांकि बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि सिद्धार्थ फिल्मी डेब्यू से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
टीवी से किया डेब्यू
सिद्धार्थ ने ग्लैमर वर्ल्ड में बतौर मॉडल एंट्री ली थी। वह कभी मॉडल हुआ करते थे। इसके बाद सिद्धार्थ ने अभिनय फील्ड की ओर रुख किया था। लेकिन सिद्धार्थ का एक्टिंग डेब्यू बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री से हुआ था। अभिनेता के फैंस को यह बात कम ही पता होगी कि वह सबसे पहले साल 2006 टीवी शो 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने जयचंद का किरदार निभाया था।
फिल्मी सफर
साल 2012 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में करण जौहर ने उनको लॉन्च किया था। लेकिन इससे पहले सिद्धार्थ और करण लंबे समय से काम कर रहे थे। सिद्धार्थ ने करण जौहर के बैनर में बनी फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम सीखा था। इस फिल्म से सिद्धार्थ और करण के बीच दोस्ती हुई थी। इसके बाद करण जौहर ने सिद्धार्थ को अपनी फिल्म में लॉन्च करने का फैसला किया। फिर साल 2012 में करण जौहर ने अपनी फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' में सिद्धार्थ, वरुण और आलिया भट्ट को भी लॉन्च किया था। जिसके बाद तीनों ही स्टार बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार्स बन गए।
फिल्में
अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। इनमें रोमांटिक कॉमेडी 'हंसी तो फंसी', थ्रिलर 'एक विलेन' और ड्रामा 'कपूर एंड संस' शामिल है। वहीं साल 2021 में देशभक्ति पर आधारित युद्ध ड्रामा 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। जिसके लिए अभिनेता को काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म के लिए अभिनेता को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिले। वहीं साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए भी सिद्धार्थ को काफी प्रशंसा मिली थी।
पर्सनल लाइफ
साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी की। वहीं अब कपल एक बच्ची के पेरेंट्स हैं।
अन्य न्यूज़













