सिक्किम सरकार ने एआर रहमान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 20 2018 12:49PM
अधिसूचना में बताया गया कि सिक्किम ने पूरी तरह जैविक खेती करने वाले देश के पहले राज्य के रूप में भी पहचान बनाई है।
गंगटोक। सिक्किम सरकार ने जानेमाने संगीतकार एआर रहमान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि रहमान राज्य की उपलब्धियों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करेंगे। बीते दो दशक में सिक्किम विश्व प्रसिद्ध इको-टूरिज्म स्थल के रूप में उभरा है।
अधिसूचना में बताया गया कि सिक्किम ने पूरी तरह जैविक खेती करने वाले देश के पहले राज्य के रूप में भी पहचान बनाई है। राज्य सरकार ने इस साल की शुरूआत में रहमान को पर्यटन और कारोबार का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़