गायकों-संगीतकारों ने रॉयल्टी मुद्दे पर चिंता जतायी
बॉलीवुड गायकों एवं संगीतकारों का मानना है कि किसी संगीतकार के गीतों को गाने के लिये किसी गायक को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है और कॉपीराइट एवं रॉयल्टी के मुद्दों पर अधिक स्पष्टता होनी चाहिए।
मुंबई। बॉलीवुड गायकों एवं संगीतकारों का मानना है कि किसी संगीतकार के गीतों को गाने के लिये किसी गायक को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है और कॉपीराइट एवं रॉयल्टी के मुद्दों पर अधिक स्पष्टता होनी चाहिए। हाल में इलयाराजा के गीत को बगैर उनकी अनुमति गाने के चलते मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को कानूनी नोटिस भेजा गया था। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गायक बालासुब्रमण्यम ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उन्हें उनके संगीतकार मित्र इलयाराजा द्वारा संगीतबद्ध एक गीत गाने पर उनके वकील से एक नोटिस मिला है। संगीतकार ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी कानून की जानकारी नहीं थी। बालासुब्रमण्यम फिलहाल विश्व भ्रमण पर हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने आगामी कार्यक्रमों में इलयाराजा द्वारा संगीतबद्ध गीत नहीं गाएंगे। अगस्त में टोरंटो से शुरू हुए ‘एसपीबी 50’ नामक विश्व भ्रमण कार्यक्रम से बालासुब्रमण्यम के फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया रहा है। इसके बाद उन्होंने भारत में कई कार्यक्रम करने के अलावा रूस, मलेशिया, सिंगापुर और दुबई में प्रस्तुति दी थी। इलयाराजा की फिल्म ‘‘की एंड का’’ में गीत गा चुके चर्चित गायक अरमान मलिक ने कहा है कि प्रस्तुति से पहले आवश्यक कानूनी जरूरतें पूरी हो रही हैं या नहीं, यह सुनिश्चित करना कार्यक्रम प्रबंधकों का काम है। उन्होंने कहा, ‘‘गायक, प्रस्तोता सिर्फ अपना काम करते हैं। गायक संगीतकारों से अनुमति मांगने के लिये जवाबदेह नहीं हैं।'
अरमान ने कहा, ‘‘माना जाता है कि इस तरह के टूर या कार्यक्रमों के आयोजकों को ही पीपीएल (फोनोग्राफिक परफॉरमेंस लिमिटेड) या आईपीआरएस (द इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड) के साथ वैधानिक समाधान करना होता है।’’ गायिका संगीतकार सोना महापात्रा का भी मानना है कि इस मुद्दे को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए और देश में ‘रचना’ एवं ‘रचनाकारों’ की स्थिति संज्ञान में आनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम के देशों के विपरीत यह बेहद अनुचित माहौल है जहां बौद्धिक संपदा पर पूरी तरह से सामग्री के निर्माताओं का नियंत्रण होता है और इसके वास्तविक संगीतकारों, गीतकारों और यहां तक कि सामग्री के लेखकों की इसकी रॉयल्टी में वस्तुत: कोई साझेदारी नहीं होती।'
अन्य न्यूज़