नवंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी Squad, यहां जानिए फिल्म की डेट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2021 4:04PM
बहुचर्चित एक्शन फिल्म स्क्वाड 12 नवंबर को डिजिटल (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।स्क्वाड का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है जबकि इसके निर्देशक निलेश सहाय हैं।
मुंबई। बहुचर्चित एक्शन फिल्म स्क्वाड 12 नवंबर को डिजिटल (ओटीटी) प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए अभिनेता रिनजिंग डेनज़ोंगपा और अभिनेत्री मालविका राज अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। स्क्वाड का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है जबकि इसके निर्देशक निलेश सहाय हैं।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पुनीत राजकुमार पर जताया शोक, कहा- दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकता
फिल्म की कहानी अपने जीवन में सब कुछ खो चुकी एक छोटी बच्ची और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। दिग्गज अभिनेता डैनी डेनज़ोंगपा के बेटे रिनजिंग ने कहा कि अपनी पहली फिल्म में काम करने का अनुभव उनके लिए एक रोलरकोस्टर की सवारी करने जैसा था। फिल्म की शूटिंग बेलारूस में हुई है। रिनजिंग और मालविका के अलावा पूजा बत्रा, मोहन कपूर तथा अमित गौड़ भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़