तमिलनाडु के मंत्री ने कमल हासन की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की निंदा की

Suja Varunee evicted Kamal Haasan announces mid-week elimination

वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के मंत्री डी जयकुमार ने अभिनेता कमल हासन की उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए निंदा की और कहा कि राजनीति कोई फिल्म नहीं है।

चेन्नई। वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के मंत्री डी जयकुमार ने अभिनेता कमल हासन की उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए निंदा की और कहा कि राजनीति कोई फिल्म नहीं है। राज्य के मत्स्य मंत्री ने नाटककार शिवाजी गणेशन का उदाहरण दिया जिनके बड़ी संख्या में प्रशंसक थे। मंत्री ने कहा कि गणेशन राजनीति में कोई छाप नहीं छोड़ पाए।

उन्होंने दावा किया, ‘‘कमल सोचते हैं कि राजनीति एक फिल्म है जो सौ दिन चलती है। क्या मुख्यमंत्री का पद किसी तरह का खिलौना है जिसे बाजार से खरीदा जा सकता है।’’ जयकुमार ने ये टिप्पणी ऐसे समय की हैं जब अभिनेता ने कथित रूप से टिप्पणियां की हैं कि अगर अगले सौ दिन में चुनाव हुए तो वे चुनाव लड़ सकते हैं। यहां तक कि उन्होंने राज्य के नेतृत्व के लिए तैयारी करने की ओर भी इशारा किया।

जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवाजी गणेशन ने एक राजनीतिक दल शुरू किया लेकिन वह विधायक भी नहीं बन पाए। भीड़ कोई मानक नहीं हो सकती। ये भीड़ मतों में तब्दील होनी चाहिए।’’ उन्होंने ट्विटर पर सत्तारूढ अन्नाद्रमुक के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए हासन पर निशाना साधा और कहा, ‘‘आप जनता के बीच होने चाहिए, सिर्फ ट्विटर पर नहीं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़