रहमान के कंसर्ट में तमिल गानों को लेकर प्रशंसकों ने जतायी नाराजगी

Tamil songs at AR Rahmans UK concert anger fans
[email protected] । Jul 15 2017 2:22PM

प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान के ब्रिटेन में आयोजित एक शो को लेकर हिंदीभाषी लोग नाराज हो गए क्योंकि उनके मुताबिक रहमान ने भाषायी भेदभाव करते हुए बहुत अधिक तमिल गाने गा दिए।

लंदन। प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान के ब्रिटेन में आयोजित एक शो को लेकर हिंदीभाषी लोग नाराज हो गए क्योंकि उनके मुताबिक रहमान ने भाषायी भेदभाव करते हुए बहुत अधिक तमिल गाने गा दिए। दूसरी तरफ, आयोजकों और रहमान की बहन आर रिहाना ने इन दावों से इंकार किया। लंदन के वेम्बले स्टेडियम के एसएसई एरीना में आठ जुलाई को ‘नेत्रू इंद्रु नाले’ (बीता हुआ कल, आज और आने वाला कल) शो का आयोजन किया गया।

रहमान और उनकी टीम के सदस्यों के तमिल गानों की प्रस्तुति को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर भी निराशा और अप्रसन्नता जाहिर की।बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, हरिचरण, जोनिता गांधी और रंजीत बारोट ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान के साथ प्रस्तुति दी। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘#एआररहमान कंसर्ट : कभी इतनी #निराशा और बड़ी संख्या में लोगों का #वाकआउट नहीं देखा था। करीब एक प्रतिशत हिंदी गाने। #एसएसएरीना #झूठे प्रचार के कारण भर गया था।’’एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि शो प्रशंसकों को प्रभावित करने में विफल रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़