फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज, मुम्बई के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी

मुम्बई। महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे फिल्में दिखाए जाने की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के बाद फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को पहले निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय किया है। फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी जिसमें अक्षय कुमार एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे और कटरीना कैफ भी इसमें नजर आएंगी।
View this post on Instagram
राज्य सरकार ने पिछले महीने ही दुकानों, भोजनालयों और मॉल में सिनेमाघरों को चौबीसों घंटे खुले रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। रोहित शेट्टी ने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ भारत में पुलिसकर्मियों की पहली दुनिया... अब शुक्रवार की जगह मंगलवार को रिलीज होगी और मुम्बई में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ मुम्बई के सिनेमाघर चौबीस घंटे खुले रहेंगे। आ रही है पुलिस 24 मार्च 2020 शाम छह बजे से। वहीं अक्षय कुमार ने लिखा, ‘‘ अपराध के लिए बिल्कुल समय नहीं है क्योंकि आ रही है पुलिस। देशभर में ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज। ’’
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ का काम रुका नहीं है: सिद्धार्थ रॉय कपूर
फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे। यह अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की पहली फिल्म है। पुलिस की दुनिया पर बनी उनकी पहले की फिल्मों में अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिम्बा) काम कर चुके हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।अन्य न्यूज़