Tiger 3: नोएडा में होगी फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग, सलमान और कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी दिखेंगे

फिल्म के इस शेड्यूल में सारे प्रमुख कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाइगर 3 के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य सोमवार को फिल्माए जाएंगे।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग अपने आखिरी दौर में है। इस फिल्म के कुछ सीन दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग लोकेशन पर फिल्माए जाने हैं। इसके साथ ही नोएडा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में भी टाइगर 3 की शूटिंग होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए नोएडा में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को दिनभर शूटिंग की तैयारियां की गईं।
फिल्म के इस शेड्यूल में सारे प्रमुख कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाइगर 3 के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य सोमवार को फिल्माए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले सभी कलाकारों के साथ स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है। वहीं जिनका टेस्ट नहीं हुआ है उनका एंटीजन टेस्ट शूटिंग लोकेशन पर ही किया जाएगा। सेट पर बहुत ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए शूटिंग लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें यशराज फिल्मस स्टूडियो में फरवरी की शुरुआत में फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करीब हफ्ते भर चली और इसके बाद शनिवार और इतवार यानी 12 या 13 फरवरी को सलमान खान और कैटरीना कैफ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खबर है कि वैलेंटाइन डे से सलमान खान दिल्ली एनसीआर में फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करने वाले हैं। दिल्ली में फिल्म की शूटिंग करीब 2 हफ्ते तक चलेगी और इसी के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। मेगा बजट इस फिल्म को हिंदी के साथ अंग्रेजी के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
अन्य न्यूज़












