टाइगर श्राफ सबको प्रेरित करते हैंः शिग्फू शौर्य भारद्वाज
प्रमुख कमांडो ट्रेनर ग्रैंडमास्टर शिग्फू शौर्य भारद्वाज ने अभिनेता टाइगर श्राफ की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं।
मुंबई। प्रमुख कमांडो ट्रेनर ग्रैंडमास्टर शिग्फू शौर्य भारद्वाज ने अभिनेता टाइगर श्राफ की सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं। फिल्म ‘बागी’ में एक्शन सीन के लिए अभिनेता को भारद्वाज ने ही प्रशिक्षित किया है। बतौर अभिनेता यह भारद्वाज की पहली फिल्म भी होगी। ‘बागी’ 29 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। भारद्वाज ने कहा, ''टाइगर अब मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उनकी जो बात मुझे सबसे अधिक प्रेरित करती है वह उनकी ईमानदारी और गरिमा है। नौजवान पीढ़ी में वह देश के सबसे अच्छे अभिनेता हैं।’’
उन्होंने कहा, ''वह ऐसे नौजवान अभिनेता हैं जो सबको प्रेरित करते हैं। फिल्म में टाइगर ने ‘कलारीपयट्टू’ (मार्शल कला का एक रूप) की पवित्रता और विनम्रता को बनाए रख है।’’ भारद्वाज ने कहा कि टाइगर को प्रशिक्षण देना आसान था। उन्होंने कहा, ''मैंने उनके साथ पर्दे के पीछे और सामने काफी अच्छा समय बिताया।’’ भारद्वाज ने कहा कि बालीवुड में एक्शन फिल्म का प्रारूप काफी बदल गया है और अब हम लगभग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं।
अन्य न्यूज़