अब तक दिवाली पर खान की फिल्म रिलीज होती थी, इस साल एक खान रिलीज हुआ, आर्यन की रिहाई पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
आर्यन खान के रिहा होने पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज हुआ है।
क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ को ले कर छापेमारी में गिरफ्तार आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होकर बांद्रा स्थित अपने घर ‘मन्नत’ पहुंचे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के घर लौटने पर प्रशंसकों ने इसे खास बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा और वे यहां अभिनेता के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तथा गाने गाकर, नाचकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। वहीं बॉलिवुड जगत के लोग भी ट्वीट करके आर्यन के जमानत मिलने के बाद रिहा होने पर अपनी खुशी जता रहे हैं। लेकिन अपनी बेबाकी के लिए मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर-डॉयरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने आर्यन की रिहाई को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है।
आर्यन की रिहाई पर बोले राम गोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा ने आर्यन खान के जेल से रिहा होने की तुलना दिवाली पर आने वाली फिल्मों से की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज हुआ है। बता दें कि दिवाली पर शाहरुख खान की फिल्में ही ज्यादातर रिलीज होती रही हैं। शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, कुछ-कुछ होता है, मोहब्बतें, वीर जारा, ओम शांति ओम, जब तक है जान, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं।
In Bollywood, Diwali has always been reserved for a Khans's release.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 30, 2021
This Diwali also Khan got released.
इसे भी पढ़ें: 28 दिन बाद रिहा हुए आर्यन खान, मन्नत के बाहर दिखा फैंस का जमावड़ा
एनसीबी ने बना दिया सुपर डुपर स्टार
गौरतलब है कि आर्यन की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद भी राम गोपाल वर्मा ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट किया था। राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि शाहरुख खान के सभी सच्चे और बुद्धिमान फैंस को अपने सुपर स्टार के बेटे को सुपर डुपर स्टार बनाने के लिए महान एनसीबी को धन्यवाद देना चाहिए। असली फैंस को सिर्फ जय एनसीबी चिल्लाना चाहता हूं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा आर्यन, मन्नत में जश्न का माहौल
बता दें कि आज रिहाई के बाद जैसे ही आर्यन बंगले में पहुंचे, प्रशंसकों ने ड्रम की धुनों पर नाचना शुरू कर दिया और पटाखे फोड़े। पुलिस ने भीड़ और मीडिया को काबू में करने के लिए मन्नत के बाहर के इलाके में अवरोधक लगाए थे। सोशल मीडिया पर आर्यन खान ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस और ट्विटर यूजर्स आर्यन और शाहरुख को बधाई दे रहे हैं। साथ ही आर्यन खान के स्वागत में इमोशनल और खुशी भरे ट्वीट भी कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़