''टोटल धमाल'' टीम पुलवामा हमले में शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये देगी

total-dhamal-team-will-pay-rs-50-lakhs-to-the-martyrs-family-in-pulwama-attack
रेनू तिवारी । Feb 18 2019 2:01PM

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने कहा है कि पूरी क्रू और कास्ट मिलकर शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये मदद के रुप में देंगे।

पुलवामा हमले को लेकर देशभर में आक्रोशष हैं। हर कोई चाहता हैं सरकार जल्द से जल्द इस हमले का बदला ले। पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए परिवार के साथ आज पूरा देश खड़ा हैं ऐसे में बॉलीवुड ने भी एक सरहानीय कदम उठाया हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और सभी छोटे बड़े सितारे शहीदों के परिवार को मदद की पेशकश की है। फिल्म टोटल धमाल की टीम ने ऐलान किया है कि वो जवानों के परिवार वालों को 50 लाख रुपये देंगे।

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने कहा है कि पूरी क्रू और कास्ट मिलकर शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये मदद के रुप में देंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़