Toxic Teaser Controversy | Yash के साथ कार में अश्लील सीन देने वाली 'Toxic Girl' ने उठाया बड़ा कदम, खरी-खोटी सुन कर हो गयी थी परेशान

चर्चा है कि कई देशों ने फिल्म को अपने यहाँ रिलीज करने से साफ मना कर दिया है। टीज़र के उस चर्चित 'कार सीन' में यश के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस (जिन्हें ब्राजीलियन मूल का बताया जा रहा है, हालांकि पहले यूक्रेनी मूल की चर्चा थी) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है।
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'Toxic: A Fairytale for Grown-Ups' का टीज़र रिलीज होते ही विवादों के चक्रव्यूह में फंस गया है। फिल्म को लेकर जितना क्रेज फैंस के बीच है, उतना ही कड़ा विरोध अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' के टीज़र में दिखाए गए एक खास बोल्ड सीन को लेकर कुछ देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है। चर्चा है कि कई देशों ने फिल्म को अपने यहाँ रिलीज करने से साफ मना कर दिया है। टीज़र के उस चर्चित 'कार सीन' में यश के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस (जिन्हें ब्राजीलियन मूल का बताया जा रहा है, हालांकि पहले यूक्रेनी मूल की चर्चा थी) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह निशाना बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Video | उदयपुर से लौटीं Kriti Sanon का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, मिस्ट्री मैन 'कबीर' के साथ वीडियो बनाने पर हुईं आगबबूला
ज़र आउट होने के बाद से ही एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में अपमानजनक टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। उन्हें इस सीन को करने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई गई। लगातार हो रही ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स से अभिनेत्री इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। अभिनेत्री ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है।
कौन हैं बीट्रिज़ तौफेनबाक?
शुरुआत में इस सीन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन निर्देशक गीतू मोहनदास ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि इसमें नजर आने वाली अभिनेत्री यूक्रेन की मॉडल और कलाकार बीट्रिज़ तौफेनबाक हैं। गीतू ने उन्हें अपनी "सेमेट्री गर्ल" (Cemetery Girl) कहकर संबोधित किया।
सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग और एक्शन
टीज़र रिलीज होने के बाद बीट्रिज़ तौफेनबाक को सोशल मीडिया पर भारी बैकलैश और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। विवाद इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) डीएक्टिवेट कर दिया है। वर्तमान में उनका प्रोफाइल सर्च करने पर "Profile isn't available" का संदेश दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग
निर्देशक का पक्ष
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक गीतू मोहनदास ने एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "जब लोग महिला आनंद (Female Pleasure), सहमति और सिस्टम के साथ खेलती महिलाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैं चिल कर रही हूँ।" हालांकि, उनके इस बयान से विवाद कम होने के बजाय और बढ़ गया है, क्योंकि कुछ लोग उन्हें उनकी पुरानी 'नारीवादी' विचारधारा को लेकर घेर रहे हैं।
अन्य न्यूज़














