यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए प्रियंका चोपड़ा ने मांगी मदद, यहां देखिए वीडियो

Priyanka Chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वैश्विक नेताओं से पूर्वी यूरोप में संकट में सहयोग देने की अपील की और यूक्रेन से विस्थापित लोगों की मदद के लिए कदम उठाने को कहा। चोपड़ा ने कहा, ‘‘वैश्विक नेताओं, यह आपसे सीधी अपील है।

मुंबई।अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विश्व के नेताओं से रूस-यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुए ‘‘मानवीय और शरणार्थी संकट’’ से निपटने को लेकर मदद का अनुरोध किया। यूनीसेफ की सद्भावना दूत चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वैश्विक नेताओं से पूर्वी यूरोप में संकट में सहयोग देने की अपील की और यूक्रेन से विस्थापित लोगों की मदद के लिए कदम उठाने को कहा।

इसे भी पढ़ें: Lock Upp: करण कुंद्रा पर चढ़ा तेजस्वी प्रकाश के प्यार का जादू, शो में एक्टर ने जगजाहिर की अपनी फीलिंग्स

चोपड़ा ने कहा, ‘‘वैश्विक नेताओं, यह आपसे सीधी अपील है। पूर्वी यूरोप में हम हर दिन जो देख रहे हैं उस मानवीय और शरणार्थी संकट में सहयोग देने के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को आपके समर्थन की जरूरत है। हम चाहते हैं कि आप यूक्रेन और दुनियाभर में विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए तत्काल कदम उठाएं।’’ उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक बच्चों को पड़ोसी देशों में सुरक्षा की तलाश में सब कुछ छोड़ना पड़ा है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘अकेले यूक्रेन में विस्थापित 25 लाख बच्चों के साथ यह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से बच्चों का बड़े पैमाने पर और सबसे तेज विस्थापन है।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो देखा और झेला है, उसके बाद इनमें से कोई भी बच्चा अब कभी पहले जैसा नहीं रहेगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी इस मुद्दे को लेकर समर्थन करने का अनुरोध किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़