अंदाज अपना- अपना के रीमेक से रनबीर कपूर का पत्ता कटा.. इस एक्टर ने मारी एंट्री

''अंदाज अपना-अपना'' के प्रेम और अमर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। जहां तक उम्मीद है सलमान खान का किरदार वरून धवन को मिलेगा क्योंकि वरून धवन ने फिल्म जुड़वा में जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था।
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के रीमेक की तैयारियां अपने शिखर पर हैं। काफी समय से ये चर्चा हो रही है थी की फिल्म की कास्ट को फाइनल कर लिया गया है। खबरें थी कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और रनबीर कपूर साथ नजर आने वाले हैं, एक साथ सलमान और आमिर की तरह। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा क्योंकि फिल्म से रनबीर कपूर का पत्ता साफ कर दिया गया हैं फिल्म से। अब फिल्म में रनबीर कपूर की जगह वरून धवन नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ने इन रणवीर सिंह और वरून धवन को फिल्म के लिए अप्रोच किया हैं।
Reportedly, @RanveerOfficial and @Varun_dvn will team up for the remake of #AndazApnaApna. pic.twitter.com/a4nT1wMRCM
— Filmfare (@filmfare) January 17, 2019
जाहिर है कि 'अंदाज अपना-अपना' के प्रेम और अमर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। जहां तक उम्मीद है सलमान खान का किरदार वरून धवन को मिलेगा क्योंकि वरून धवन ने फिल्म जुड़वा में जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। वो इस फिल्म में पूरी तरह सलमान खान को कॉपी करते नजर आये थे।
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज अपना-अपना कल्ट क्लासिक फिल्म थी जिसमें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रवाल थे। लेकिन 25 साल बाद प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिन्हा अंदाज अपना-अपना को एक बार फिर से पर्दे पर उतारना चाहते हैं और जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी हैं अब देखने दिलचस्प होगा की फिल्म में करिश्मा और रवीना का किरदार कौन निभाता हैं। अंदाज अपना-अपना को डायरेक्ट कौन करेगा भी इस बात की जानकारी नहीं हैं। नई फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे या नहीं इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें- आलिया-रणबीर, मलाइका-अर्जुन में से किसका इश्का होगा पूरा?
अन्य न्यूज़












