वरूण की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टीजर जारी
वरूण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टीजर जारी कर दिया गया। इस टीजर के साथ ही ‘दुल्हनिया’ श्रृंखला की दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया।
मुंबई। वरूण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टीजर जारी कर दिया गया। इस टीजर के साथ ही ‘दुल्हनिया’ श्रृंखला की दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे वरूण ने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए लिखा, ''हम हैं बद्रीनाथ बंसल.. और यह है बद्री का टीजर’’ टीजर में वरूण धवन अपना परिचय बद्रीनाथ बसंल यानी बद्री के रूप में दे रहे हैं। इसमें वह एक स्टूडियो में तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं जो शादी के प्रस्ताव के लिए भेजी जानी है। उनके इर्दगिर्द अभिनेत्री करीना कपूर और दीपिका पाडुकोण के कट-आउट्स लगे हैं।सह अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी ट्विटर पर फिल्म का पहला लुक साझा किया।
उन्होंने लिखा कि बद्रीनाथ बंसल हमेशा की तरह प्यारा और मजाकिया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर टीजर को साझा करते हुए लिखा, ''वे वापस आ रहे हैं.. फिलहाल, बद्रीनाथ उर्फ बद्री से मिलिए।’’ शशांक केतन निर्देशित फिल्म का ट्रेलर दो फरवरी को जारी किया जाएगा। फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़