एक्टर विजय बाबू के खिलाफ दर्ज हुआ बलात्कार का केस, अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे केरल उच्च न्यायालय

Vijay Babu
ANI

बलात्कार मामले में विजय बाबू अग्रिम जमानत के लिए केरल उच्च न्यायालय पहुंचे।विजय बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने 22 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी थी।

कोच्चि। मलयालम फिल्म निर्माता और अभिनेता विजय बाबू ने अपने खिलाफ दायर बलात्कार के मामले में अग्रिम जमानत के लिए शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय का रुख किया। बाबू पर एक अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न करने और फेसबुक लाइव के माध्यम से उसकी पहचान का खुलासा करने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: लॉकअप में पायल रोहतगी के मां न बनने वाले खुलासे पर अब संग्राम सिंह का आया बड़ा बयान

बाबू ने वकील एस राजीव के माध्यम से दायर अपनी याचिका में कहा कि उन पर इस तरह का आरोप लगाना उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास है। विजय बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने 22 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़